मुजफ्फरनगर। खतौली नगर में मानचित्र पास कराए बिना ही तीन मार्केट का निर्माण कर दिया गया। मंगलवार को एमडीए ने तीनों मार्केट सील कर दी। नोटिस भी चस्पा किया है। एक मार्केट में नाराज दुकानदारों ने हंगामा भी किया।
एमडीए के जेई राजीव कोहली ने बताया कि जीटी रोड पर पालिका बाजार के समीप, मिट्ठू लाल मोहल्ले और कानूनगोयान में बनाई गई तीन मार्केट को सीज कर दिया। कानून गोयान में मार्केट में बैठे दुकानदारों को जब दुकानें बंद करने के लिए कहा गया तो उन्होंने हंगामा कर दिया। कहना था कि उन्होंने दुकान मालिक को पूरे रुपये देकर और स्टांप शुल्क देकर दुकानें ली है। दुकानें बंद कर देंगे तो उनके परिजन कहा जाएगें। काफी देर चले हंगामे के बाद मार्केट को सीज कर दिया गया। जेई के मुताबिक सीज की गई मार्केट का मामला 2021 से चल रहा था। मार्केट स्वामी ने नियत तिथियों में शमन कराने के लिए न तो मानचित्र प्रस्तुत किया और न ही कोई साक्ष्य प्रस्तुत किए। इस कारण तीनों मार्केट सीज की गई। नोटिस भी चस्पा किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें