मुजफ्फरनगर । कावड यात्रा के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन के द्वारा शहर के हदयस्थली शिवचौक स्थित कन्ट्रोल रूम पर जाकर मौजूदा स्थिति का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व एसपी सिटी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवचौक पर जाकर की पूजा अर्चना की।
कावड यात्रा के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह व एसपी सिटी श्री सत्य नारायण प्रजापत के द्वारा शहर के हदयस्थली शिवचौक पर स्थित कन्ट्रोल रूम पर जाकर मौजूदा स्थिति का निरीक्षण किया गया‚ जिसके क्रम मे उन्होने शहर मे जगह — जगह लगे सी०सी०टी०वी० कैमरो की सहायता से कन्ट्रोल रूम पर पूरे शहर का जायजा लिया गया। उक्त् के क्रम मे कांवडियों के ठहरने एवं खान पान की व्यवस्थाओ का भी जायजा लिया गया। उचित साफ सफाई नियमित रूप से कराये जाने व कावडियो के लिए स्वास्थ्य परीक्षण को भी सुचारू रूप से चलाने के निर्देश सम्बन्धित को अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा दिये गए। कावड़ यात्रा में आये हुए कावडियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे ‚ इसका विशेष ध्यान सम्बन्धित अधिकरियों द्वारा रखा जाए।
इसी क्रम मे श्रावण मास के प्रथम सोमवार को शिवचौक पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एंव एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने भगवान शिव की पूजा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें