लखनऊ । जल निगम (शहरी) की वित्तीय स्थिति खराब होने की वजह से सरकार ने फील्ड में तैनात समूह 'घ' (चतुर्थ श्रेणी) के 267 कर्मचारियों को नगर निकायों में रिक्त पदों पर समायोजित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है । इन कर्मचारियों का समायोजन बॉडी शापिंग के आधार किया जाएगा । पिछले साल भी जल निगम के 1238 कर्मचारियों को नगर निकायो में समायोजित किया गया था।
दरअसल मौजूदा समय में जल निगम (शहरी) की वित्तीय स्थिति काफी खराब है । इस वजह से यहां के कर्मचारियों को पिछले चार महीने से वेतन, भत्ते व पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। वहीं, जल निगम पर कर्मचारियों की देयकों का भार लगातार बढ़ता जा रहा है । इसके मद्दनेजर सरकार ने फील्ड में तैनात समहू 'घ' के कर्मचारियों को सरप्लस मानते हुए नगर निकायों में रिक्त पदों पर बॉडी शापिंग के आधार पर तैनात करने का निर्णय लिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें