मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने नगरपालिका कन्या विद्यालय इण्टर काॅलेज का निरीक्षण करते हुए वहां पर व्यव्यवस्थाओं का जायजा लिया तो कई खामियां सामने आई। विद्यालय में भवन के कई कक्षा कक्ष की छत जर्जर होने के कारण बारिश में उनसे पानी टपकता मिला तो वहीं दीवारें और फर्श भी दयनीय पाये जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। पालिकाध्यक्ष ने इस दौरान अधिशासी अधिकारी को कन्या विद्यालय में पाई गई खामियों को दूर कराने के लिए पूरी कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने और जल्द ही इसको स्वीकृत कराकर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये ताकि विद्यालय में छात्राओं को शिक्षा के लिए एक बेहतर वातावरण मिल सके।
नगर पालिका परिषद् के अधीन रुड़की रोड पर संचालित नगरपालिका कन्या विद्यालय इण्टर काॅलेज की प्रबंधक/पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने काॅलेज में शिक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। इस दौरान यहां पर मिली अव्यवस्थाओं, जर्जर भवन को लेकर उन्होंने प्रधानाचार्या के समक्ष नाराजगी प्रकट की। उन्होंने काॅलेज के कक्षा कक्षों में जाकर छात्राओं से भी शिक्षा की गुणवत्ता, व्यवस्था और समस्याओं को लेकर बातचीत करते हुए स्थिति जानने का प्रयास किया। कई कक्षा कक्ष की छत बारिश के कारण टपकती पाई गई, जिसके चलते इन कक्षाओं में अध्ययनरत छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए बैठने में भी मुश्किल हो रही थी। इसके बाद काॅलेज प्रबंधक/पालिका अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप ने प्रधानाचार्या और काॅलेज की शिक्षिकाओं व स्टाफ के कर्मचारियों के साथ बैठक की तथा स्कूल में पाई गई अव्यवस्थाओं को लेकर कड़ी नाराजगी भी जताई।
इस दौरान उन्होंने मौके पर ही अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि वो कन्या विद्यालय इण्टर काॅलेज में पाई गई खामियों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर कार्ययोजना बनाकर जल्द ही काॅलेज की बिल्डिंग, जर्जर छत व कमरों की रंगाई पुताई तथा अन्य जो भी कार्य आवश्यक है, उसको जल्द शुरू करायें। उन्होंने काॅलेज के स्टाफ को साफ सफाई सुचारू रखने, बच्चों के लिए पीने का पानी के लिए विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने काॅलेज में आवश्यक कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के लिए भी अधिशसी अधिकारी को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कन्या विद्यालय का कायाकल्प करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। यहां पर शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाया जायेगा। वो यहां पर निरंतर निगरानी बनाये रखेंगी ताकि अव्यवस्था को सुधारा जा सके। निरीक्षण के दौरान पालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, सहायक अभियंता निर्माण अखंड प्रताप सिंह, अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर राकेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक ओमवीर सिंह, पूर्व सभासद आशुतोष गुप्ता व पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें