रविवार, 30 जुलाई 2023

मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुँचे नए नवेले भाजपा नेता राजपाल सैनी

 मुजफ्फरनगर। वेस्ट यूपी के कद्दावर राजनीतिज्ञ और पिछड़ा वर्ग समाज में प्रभावी जनाधार रखने वाले पूर्व सांसद राजपाल सैनी का आज योगी सरकार के मंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल के आवास पर अभिनंदन हुआ। अपने पुत्र शिवान सैनी और अन्य समर्थकों के साथ यहां पहुंचने पूर्व सांसद राजपाल सैनी का मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अंग वस्त्र भेंटकर अपने आवास पर स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सफलता के साथ आगे बढ़ाने और मिशन-2024 के लक्ष्य को पाने के लिए चर्चा भी हुई।



बता दें कि करीब साढ़े तीन दशक से राजनीति में सक्रिय और प्रभावी भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद राजपाल सैनी भाजपा में शामिल हुए हैं। 24 जुलाई को लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित समारोह में उन्हें और उनके पुत्र शिवान सिंह सैनी को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चैधरी ने पार्टी ज्वाइन कराई थी। इस दौरान सरकार के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही राज्य सरकार व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के साथ ही संगठन और सरकार के अन्य नेता भी मौजूद रहे। 26 जुलाई को भाजपा नेता के रूप में पूर्व सांसद राजपाल सैनी का प्रथम बार जनपद आगमन हुआ तो सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं और हजारों समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया और पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा उनका अभिनंदन किया गया था। इसके पश्चात राजपाल सैनी अपने देवपुरम स्थित आवास पर लगातार जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं का निस्तारण करा रहे हैं।


रविवार को सवेरे वो अपने समर्थकों के साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी कपिल देव के गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे। यहां पर मंत्री कपिल देव ने पूर्व सांसद राजपाल सैनी और उनके साथ आये लोगों का स्वागत किया। राजपाल सैनी को मंत्री कपिल देव ने अंग वस्त्र भेंट करते हुए उनका अभिनंदन किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पार्टी के आगामी कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए उनको सफल बनाने, कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग और भाजपा के लोकसभा चुनाव में यूपी से सीटें जीतने के लिए तय किये गये लक्ष्य को साधने पर काम करने को लेकर चर्चा भी हुई। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पूर्व सांसद राजपाल सैनी और उनके पुत्र के पार्टी में आने के बाद निश्चित ही संगठन को बड़ी मजबूती मिलेगी। हम मिलकर आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर मोदी और योगी की उपलब्धियों के साथ जनता के बीच जायेंगी और तीसरी बार भी नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री निर्वाचित होंगे, ऐसी जनता से हमें पूरी पूरी आशा है। इस दौरान पूर्व सांसद राजपाल सैनी के साथ उनके पुत्र शिवान सैनी, भाजपा नेता सचिन त्यागी, परविन्दर पाल और सुनील कुमार जैन सहित अन्य समर्थक भी साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...