रविवार, 30 जुलाई 2023

मंत्री कपिल देव ने ग्रामीणों संग सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने ग्रामीणों संग सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात और बोले मोदी सरकार देशवासियों को न केवल गर्व महसूस करा रही है, बल्कि आत्मनिर्भरता और विकसित भारत की ओर तेजी से लेकर जा रही है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 103वें संस्करण को नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपनी विधानसभा मुज़फ्फरनगर के ग्राम भंडूरा में भाजपा कार्यकर्ता नरेश प्रजापति के आवास पर ग्रामवासियों के साथ सुना। मंत्री कपिल देव ने कहा कि मोदी सरकार में हर वर्ग के लोगों में आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता की भावना का विकास हुआ है। हमारे धार्मिक, सामाजिक, नैतिक मूल्यों का संरक्षण कर मोदी जी ने भारतीय ज्ञान-परंपरा को विश्व पटल पर गुंजायमान किया है, जिस पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारा देश ‘विकासित भारत’ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मंत्री कपिल देव ने वहाँ पार्टी – संगठन के निर्देशानुसार टिफिन भोज कार्यक्रम में ग्रामवासियों के साथ प्रतिभाग किया तथा प्राचीन शिव मंदिर में ‛वृक्षारोपण’ कर सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासियों के सहयोग से यहां पौधरोपण 'जन-आंदोलन' का रूप ले चुका है। विगत 22 जुलाई को प्रदेश भर में 30 करोड़ से अधिक पौधारोपण कर प्रदेशवासियों ने हमारे हरित उत्तर प्रदेश के संकल्प को दृढ़ किया है।

इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय मंत्री अंकुर राणा, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, जितेंद्र कुच्छल, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, पदम सिंह तोमर, रविंद्र पाल, धीर सिंह सैनी व अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...