रविवार, 9 जुलाई 2023

देश के नेताओं को अशिक्षित बताकर फंसी काजोल ने मारी पलटी


मुंबई। हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने कहा कि, 'भारत में बदलाव धीमा है क्योंकि लोग परंपराओं में डूबे हुए हैं और उचित शिक्षा का भी अभाव है। आपके पास ऐसे राजनीतिक नेता हैं, जिनके पास एजुकेशन नहीं है। मुझे खेद है, लेकिन मैं बाहर जाकर यह फिर से कहूंगी। देश पर नेताओं का शासन है। उनमें से बहुत से ऐसे हैं, जिनके पास सही नजरिया भी नहीं है, जो मुझे लगता है कि ये शिक्षा की कमी के कारण है।'

इसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आखिरकार अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है। काजोल ने हाल ही में कहा कि देश में ऐसे राजनीतिक नेता हैं, जिनके पास एजुकेशन नहीं है। काजोल का कमेंट ऑनलाइन काफी हलचल मचा रहा है। 8 जुलाई को उन्होंने ट्विटर पर अपने बयान पर सफाई दी है। कुछ समय पहले काजोल ने ट्विटर अकाउंट पर अपने 'अशिक्षित नेताओं' वाले बयान पर सफाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं केवल शिक्षा और इसके महत्व के बारे में बात कर रही थी। मेरा इरादा किसी भी राजनीतिक नेता को नीचा दिखाना नहीं था, हमारे पास कुछ महान नेता हैं जो देश को सही रास्ते पर ले जा रहे हैं।'

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...