शनिवार, 29 जुलाई 2023

मुहर्रम के जुलूस पर वाराणसी में शिया सुन्नी के बीच टकराव पत्थरबाजी

 


वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के दोषिपुर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब मुहर्रम के मौके पर ताजिया निकालने को लेकर शिया और सुन्नी पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई। देखते ही देखते जंग के अखाड़े में तब्दील हुआ मैदान में भगदड़ मच गई और काफी संख्या में लोग पत्थरबाजी में घायल हो गए। दोनों पक्षों में हुए पथराव में ताजिया की सुरक्षा में लगे पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। जानकारी के अनुसार__ताजिया निकाले जाने को लेकर शिया और सुन्नी समुदाय के लोगों में विवाद हुआ। वहीं घटना के बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है, जिसमें दोनों पक्ष पत्थरबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी में कैद वीडियो के आधार पर पुलिस टीम दोषियों को चिन्हित करने में जुट गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, जिसने भी अमन चैन बिगाड़ने की कोशिश की है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...