मुजफ्फरनगर । लगातार बारिश के बावजूद शिवभक्त कांवड़ियों का जोश कम नहीं हो रहा है। शिवचौक पर जल भराव के बीच बड़ी संख्या में कांवड़िए शिवमूर्ति की परिक्रमा करते हुये आगे बढ़ रहे हैं। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और एस पी सिटी सत्यनारायण प्रजापत समेत तमाम अधिकारी बारिश के बीच हालत का जायजा ले रहे हैं।
कांवड़ यात्रा धीरे-धीरे पीक पर पहुंच रही है। नहर पटरी कांवड़ मार्ग पर भीड़ के बाद शिवभक्तों का हाईवे की एक लेन पर भी पूरी तरह से कब्जा हो गया है। पुलिस ने हाईवे की एक लेन को वाहनों के लिए खोल रखा है। दूसरी से शिवभक्तों की टोलियां गुजर रही हैं। चार जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रही है। गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग को प्रशासन द्वारा पहले ही शिव भक्तों के हवाले कर दिया गया था। गंगनहर पटरी लबालब होने से शिव भक्तों की टोलियां हाईवे पर भी उतर आई हैं। जहां एक लेन को शिव भक्तों के हवाले कर दिया गया है। वहीं दूसरी लेन को वाहनों के आने-जाने के लिए खोला गया है। हाईवे पर एक ही लाइन पर यातायात चलने के कारण टी-प्वाइंटों पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। बझेडी बाइपास में आज फिर जल भराव मुसीबत बना रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें