रविवार, 30 जुलाई 2023

टमाटर से इस किसान की लगी लाटरी, डेढ़ माह में कमाए चार करोड़


चित्तूर। टमाटर की आसमान छूती कीमतों के चलते इस किसान की लाटरी लग गई। आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के किसान मुरली ने टमाटर बेचकर महज डेढ माह में चार करोड़ रुपये कमा लिए। उसने पुराना कर्ज भी उतार दिया। 

किसान मुरली ने अपनी उपज मदनपल्लै मंडी के साथ ही अधिक दाम होने पर पड़ोसी राज्य कर्नाटक में भी भेजी थी। किसान मुरली और उसकी पत्नी ने अप्रैल में करकमंडला गांव में 22 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती की थी। गत 45 दिन में उसने टमाटर के 40 हजार बाक्स बेचकर चार करोड़ रुपये कमा लिए। प्रत्येक बाक्स में 25 किग्रा टमाटर होता है।

किसान ने बताया कि अच्छी कमाई की मदद से उसने 1.5 करोड़ रुपये का कर्ज भी चुका दिया। किसान पर यह कर्ज पिछले साल में टमाटर की खेती करने पर ही हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...