सोमवार, 31 जुलाई 2023

हरियाणा नूह-मेवात से लेकर गुरुग्राम तक फैली हिंसा,हालात बेकाबू ,इन्टरनेट सेवा बंद,यूपी के इलाक़ों में अलर्ट

मेवात / गुरुग्राम । हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद हालात और ज्यादा खराब हो गए हैं। अब नूंह में हिंसा की आंच गुरुग्राम के सोहना में भी पहुंच गई है। जहां हालात बेकाबू हो रहे हैं। नूंह में कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची है।

नूंह के बाद हिंसा जिले के अन्य हिस्सों में भी फैलती जा रही है। नगीना के बडकली चौक पर विशेष समुदाय के युवकों ने दुकानों पर पथराव किया है। वाहनों में तोड़फोड़ की है। फिरोजपुर झिरका में आंबेडकर चौक पर एक बाइक को आग लगा दी। जिले में इंटरनेट सेवा ठप्प कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है। हरियाणा के न्यू मेवात और गुड़गांव में हो रही हिंसा को देखते हुए बॉर्डर के निकटवर्ती जिलों में भी यूपी पुलिस द्वारा एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शक्ति बढ़ती जा रही है


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...