हरिद्वार । लगातार हो रही बारिश से अब गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। गंगा चेतावनी रेखा से महज 20 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। डीएम ने गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गंगा के आस-पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए हैं। वहीं, बारिश के चलते शहर से देहात तक पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। उधर, ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सुबह पहाड़ से मलबा सड़क पर आ गिरा। जिसके चलते लोगों में हड़कंप मच गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें