शनिवार, 29 जुलाई 2023

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने मेहता क्लब में किया पौधारोपण


मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप ने शनिवार को अखिल भारतीय महोश्वरी महिला संगठन के द्वारा एकादशी के अवसर पर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाने के साथ साथ उनको सनातन धर्म में पूजनीय पौधों को अपनाने के लिए प्रेरित करने के कार्यों की सराहना करते हुए खुद भी महिला संगठन की कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में भागीदारी की। 

अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वाधान में शनिवार को कामदा एकादशी के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप का माहेश्वरी महिला संगठन की पदाधिकारियों ने नव हरितिमा की पट्टिका पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही पालिका अध्यक्ष के साथ महिला संगठन की पदाधिकारियों ने मेहता क्लब में वृक्षारोपण किया और तुलसी का पौधा घर घर में लगाने के लिए लोगों से अपील की गई। कार्यक्रम की सहारना करते हुए पालिकाध्यक्ष श्रीमति मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि कामदा एकादशी के पावन पर्व पर घर-घर जाकर तुलसा जी के पौधे लगाने और इसके लिए प्रेरित करने का जो अभियान संगठन ने चलाया है, वह सराहनीय है। इससे जहां पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक माहौल बनेगा तो वहीं लोग अपनी सनातन संस्कृति से भी जुड़ाव महसूस करेंगे। इस अवसर पर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा 33 औषधीय और करीब 500 विभिन्न प्रजाति के पौधे मेहता क्लब, आशादीप स्कूल जानसठ रोड, सुरेंद्रनगर, कई प्रमुख मंदिर परिसरों के साथ ही अन्य स्थानों पर लगाए। इस वृक्षारोपण में जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. वीरपाल निर्वाल भी उपस्थित रहे और वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माहेश्वरी महिला संगटन की नगर अध्यक्ष श्रीमति मंजूषा राठी तथा संचालन श्रीमति आशा माहेश्वरी ने किया। पौधे लगाने की व्यवस्था कोषाध्यक्ष श्रीमति सीमा माहेश्वरी ने की। कार्यक्रम में श्रीमति पूनम गोदानी, श्रीमति मनोरमा माहेश्वरी, श्रीमति भावना महेश्वरी, श्रीमति आशा महेश्वरी, श्रीमति राखी मालपानी, श्रीमति प्रतिभा माहेश्वरी, श्रीमति सीमा माहेश्वरी और श्रीमति ममता काबरा आदि का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...