मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद के 61वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में संस्कारित एवं सेवा कार्य पखवाड़ा के अंतर्गत द्वितीय कार्यक्रम गऊ सेवा कार्यक्रम,गौशाला, नई मंडी, मुजफ्फरनगर में 10 जुलाई 2023 दिन सोमवार को प्रातः 8:00 बजे आयोजित किया गया।*
*जिसमें सो प्रथम सभी सदस्यों ने गऊ माता की पूजा तिलक लगाकर व आरती कर की गऊ माता को चारा,आटे की लोई, गुड़ और चने की दाल व केले खिला कर धर्म लाभ लिया। यह धार्मिक एवं सामाजिक सेवा की दृष्टि से बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है।*
*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिशु कांत गर्ग राष्ट्रीय प्रोजेक्ट सदस्य, अनुराग सिंघल प्रांतीय संगठन मंत्री, जगदीश पालीवाल प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी गोसेवा, अमित तायल प्रांतीय प्रकट प्रभारी प्रतिभा सम्मान रहे।*
*कार्यक्रम में संस्कृति सप्ताह के संयोजक विनोद अग्रवाल, ओoड़ीo शर्मा प्रांतीय संयोजक नशा मुक्ति अभियान व संजय मिश्रा जी का भरपूर सहयोग मिला।*
*कार्यक्रम संयोजक अजय गर्ग, डॉक्टर रितु, ओoडीoशर्मा, श्री अशोक सिंघल, पुरुषोत्तम दास सिंघल, हेमंत कुमार बिश्नोई रहे।*
कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षवर्धन जैन शाखा संरक्षक तथा प्रांतीय सचिव सेवा व अशोक सिंघल प्रांतीय चेयरमैन सर्व शिक्षा अभियान का सहयोग मिला।
शाखा अध्यक्ष मनीष गर्ग,डॉo दीपक गर्ग, विजेंद्र डॉoरश्मि विनायक, नवनीत कुमार गुप्ता राजकुमार गुप्ता, नीरज सिंघल, बृजमोहन शर्मा, डॉo बृजेश आत्रेय, आरoकेo सैनी, सुभाष वर्मा आदि पूर्ण सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें