इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर आरएसएस के पूर्व प्रमुख एम एस गोलवलकर के कुछ बयानों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया गया है। इसे लेकर इंदौर के तुकोगंज पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
सिंह ने एक तस्वीर ट्वीट की थी जिसमें गोलवलकर 'गुरुजी' के हवाले से अनेक विवादास्पद टिप्पणियां लिखी हैं। गोलवलकर के हवाले से कह गया है कि वह दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को समान अधिकार देने के बजाय ब्रिटिश शासन में रहना पसंद करेंगे। कुछ अन्य विवादास्पद टिप्पणियों के लिए भी उन्हें जिम्मेदार बताया गया है।
संघ के प्रचार विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पर 'फोटोशॉप' की गयी तस्वीर जारी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह निराधार है और इसका मकसद सामाजिक विद्वेष पैदा करना है।
आंबेकर ने कहा कि गुरुजी ने कभी ऐसे बयान नहीं दिए। उनका जीवन सामाजिक भेदभाव समाप्त करते हुए बीता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें