मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग जनपद मुजफ्फर नगर द्वारा ‘सुरक्षित सड़के, सुरक्षित उत्तर प्रदेश के अंतर्गत’ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शानदार एवं भव्य रूप से हुआ समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ यात्री कर अधिकारी इरशाद अली, डा राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति , भूवनेश्वर कुमार सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, पुष्पेन्द्र कुमार यातायात निरीक्षक एवं डॉ0 प्रवेन्द्र दहिया प्रधानाचार्य द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा समापन समारोह की अध्यक्षता यात्री कर अधिकारी इरशाद अली द्वारा की गई। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन एवम जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय मिश्रा एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील मिश्रा के निर्देशन में निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए एवम प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत करना था। डा राजीव कुमार ने बताया कि आज हमारा सड़क सुरक्षा पखवाडा के अंतर्गत *सुरक्षित सडके सुरक्षित उत्तर प्रदेश* हमारा ये श्लोगन है। पूरे विश्व में होने वाली दुर्घटनाओं में से 11 प्रतिशत दुर्घटनाएं केवल भारत में होती है। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हमें अपने आपको एवम दूसरों को सुरक्षित रखना है और दुर्घटनाएं को रोकना है।
शालू चौधरी ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु बताया कि अपना जीवन अपने हाथ है हमारी सरकार द्वारा महिलाओं को बहुत सारे हेल्प लाईन नम्बर दिये गये है जैसे-1090 महिला हेल्प लाईन, 112 ये ऐसी सुविधाएं है कि आप भारत के किसी भी कोने में है और अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है तो आपने ये नम्बर अपने फोन से डायल किया जब तक आपकी कॉल कटेगी भी नहीं तुरन्त आपको सुरक्षा मुहिया करा जाती है और आपका नम्बर भी गोपनीय रखा जाता है।
पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि हमने स्कूल कॉलेज, फैक्ट्री में जाकर सडक सुरक्षा की जानकारी दी और बताया कि घर से चलो तो पहचान पत्र जेब में डालकर चलो, हादसा चेहरों की पहचान मिटा देता है और आप बिना लाईसेंस के वाहन न चलायें और अगर आपने 1 वर्ष में तीन लोगों की जान बचाई तो आपको रू0 5000/- की धनराशि दी जायेगी।
यात्री कर अधिकारी श्री इरशाद अली ने बताया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का उद्देश्य आपके जीवन को सुरक्षित रखना है। बच्चों की जब तक उम्र न हो तब तक बच्चों को बाईक न दें। जब आप 18 वर्ष के होगें तो आप किसी भी गाडी को खरीदते है, उसके बाद आपका पहला काम रजिस्ट्रेशन कराना है इस रजिस्ट्रेशन से पता चलता है गाडी की उम्र 10 साल है या 15 साल है, दूसरा काम बीमा कराना है, तीसरा काम प्रदूषण जांच कराना है और चौथा काम अपने वाहन की फिटनेस कराना है।
भूवनेश्वर कुमार ने बताया कि बच्चों इस प्रोग्राम के द्वारा आप सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है, हम विभिन्न विभागों से आये हुए है और आपको जागरूक करना चाहते है। बिना लाईसेंस के वाहन न चलायेें। आप लाईसेंस का महत्व उन माता-पिता से पूछिये जिन्होंने 18 वर्ष से कम उम्र के अपने बच्चों को सड़क दुर्घटना में खो चुके है।
इसके बाद अतिथियों द्वारा सड़क सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा विषय पर प्रश्न पूछे उनका सही उत्तर बताने वाले विद्यार्थियों को हेलमेट देकर पुरस्कृत/ उत्साहवर्धन किया गया। इस प्रश्न प्रतियोगिता में कक्षा-11 पलक, कक्षा-12 सानिया, कक्षा-12 शिवांग, कक्षा-12 से हर्षित, कक्षा-11 से उवेश, कक्षा-11 से समीर, कक्षा-10 से उबेद, कक्षा-12 से विशाखा ने सही जवाब देकर अतिथियों द्वारा दिये गये हेलमेट प्राप्त किये।
अन्त में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा कि हम सभी अगर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और वाहन को तय, गतिसीमा में चलाये और बांए ओर चले इन नियमों का पालन कर हम अपने आपको भी सुरक्षित रखे और दूसरे को भी सुरक्षित रखे। इसके बाद अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें