शनिवार, 29 जुलाई 2023

हाई टेंशन तारों से टकराया ताजिया, 4 लोगों की मौत 10 से अधिक घायल

झारखंड। हाई टेंशन तारों से ताजिया टकराने से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 10 से अधिक घायल हो गए। 

बोकारो जिले से एक घटना सामने आई हैं। जहाँ सुन्नी समुदाय के लोग मुहर्रम जुलूस के दौरान ले जा रहे ताजिया के हाई-टेंशन बिजली के तार से टकराने से ये घटना हुई। इस घटना के सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पेटरवार थाना क्षेत्र में मुहर्रम को लेकर ताजिया निकाला गया था। लेकिन बारिश की वजह से हाईटेंशन तार की चपेट में ये लोग आ गये। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। 

घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान साजिद अंसारी, 21 साल के आसिफ रजा, 34 साल के अंमुल रब और 19 वर्षीय गुलाम हुसैन के रूप में हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...