मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के 37 वें कावड़ सेवा शिविर का शुभारंभ हनुमान मंदिर निकट शिव चौक पर हुआl शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ विभाग सुभाष चोहान जी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास पवार नवीन गुड मंडी अध्यक्ष संजय मिश्रा युवा भाजपा नेता नितीश राज गर्ग समन्वय स्तंभ अध्यक्ष अमित गुप्ता सरदार जसबीर जोली जी महाशक्ति सिद्धपीठ शुक्र ताल से चंद्रमा ब्रहमचारी जी डॉ प्रखर गोयल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया l कार्यक्रम का संचालन हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप के द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माला एवं मोमेंट देकर सभी अतिथियों का सम्मान किया गया l शिविर में अतिथियों ने अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के हिंदू वीरो का होसला अफजाई करते हुए कहा कि अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के हिंदू वीरो के द्वारा निरंतर 37 वर्षों से शिविर लगाया जा रहा है जिसमें 24 घंटे शिव भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था निरंतर चलती रहती है अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के इस कावड़ सेवा शिविर में श्रीजी नर्सिंग होम के द्वारा शिव भक्तों की सेवा के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया है जिसमें जल लेकर आने वाले सभी शिव भक्तों के लिए दवाई की व्यवस्था रहती है आज के शुभारंभ कार्यक्रम में सरवन मोगा रवि शर्मा रोहित शर्मा रमन शर्मा सुखवीर सिंह डॉ संजीव शर्मा जिलाध्यक्ष पंकज त्यागी हेमंत ग्रोवर पंकज ठाकुर सुनील सिंगल संदीप कोशिक आशुतोष खन्ना अमन सिंगल विपिन त्यागी मुकेश वर्मा शिवम अरोरा गुरमीत सिंह हरेंद्र कुमार संत सोलंकी सतीश मलिक तेजस प्रताप युवराज सिंह दिव्या प्रताप सोलंकी सतीश पायल पंकज तनेजा सुधीर त्यागी रवि कुमार आदि हिंदू वीर उपस्थित रहे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें