रविवार, 30 जुलाई 2023

उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज देर रात 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। इनमें दस जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं।
प्रदेश सरकार ने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक बना दिया है, जबकि सीतापुर के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्र भान को बरेली का नया एसएसपी बनाया है। राठौर किरीट कुमार हरी भाई को 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक बनाया गया है।
मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक अपराध नियुक्त किया गया है। कन्नौज के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह को अमरोहा का पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपायुक्त लखनऊ विनीत जायसवाल को पुलिस अधीक्षक चंदौली, अभिनन्दन पुलिस अधीक्षक बांदा को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, मौहम्मद मुश्ताक  पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा को पुलिस अधीक्षक ललितपुर, अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर को पुलिस अधीक्षक कन्नौज बनाया गया है।
चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक बांदा, सम्भल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र को पुलिस अधीक्षक सीतापुर, अमरोहा के पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह को पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा, पुलिस अधीक्षक ललितपुर अभिषेक कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर और कुलदीप सिंह गुनावत को पुलिस अधीक्षक नगर अलीगढ से पुलिस अधीक्षक सम्भल बनाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...