रविवार, 30 जुलाई 2023

आर्यावर्त गुरुकुल बुडीना कला मैं जिला आचार्य कुल द्वारा लगाए गए 101 पौधे


मुजफ्फरनगर । आज प्रमुख गांधी विचारक होती लाल शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष आचार्य कुल के नेतृत्व में आर्यावर्त गुरुकुल बूढ़ी ना कला परिसर में 101 पौधों का रोपण किया गया इस अवसर पर गांव के प्रधान अजय मलिक जी गुरुकुल के संचालक श्रवण शर्मा डॉ अशोक शर्मा रोहित राजेश शर्मा पिंकी निखिल विपुल सैनी सुभाष शर्मा और लाठियानी खाप के चौधरी अशोक शर्मा सहित ग्रामीण अंचल के अनेक गणमान् जान जन जिला आचार्य कुल की टीम के साथ रहे जिला आचार्य कुल की ओर से श्रीमती सुषमा सिंह श्रीमती नीलम मलिक पूनम राखी गोयल गौरव वर्मा डॉक्टर सुनील शर्मा सुभाष रमन एडवोकेट श्रीमती बबीता शर्मा संजीव वर्मा आचार्य सीताराम राष्ट्रीय पुरस्कार सुमित मलिक आचार्य कुल के उपाध्यक्ष शिव कुमार धीमान सहित कई पदाधिकारी व सदस्यगण टीम के साथ रहे और उन्होंने गुरुकुल परिसर में अपने हाथ से परिसर में अध्ययनरत ब्रह्मचारी ओं के साथ और वहां के स्टाफ के साथ पौधारोपण किया इस अवसर पर जिला आचार्य कुल ने गुरुकुल परिसर के व्यवस्थापक वर्ग को जहां सम्मानित किया वहीं गुरुकुल परिसर के प्रबंधक अध्यक्ष सचिव आदि ने मिलकर प्रमुख गांधी विचारक होती लाल शर्मा सहित समूची टीम का बहुत सुंदर आर्य साहित्य भेंट कर स्वागत किया और जिला आचार्य कुल द्वारा पर्यावरण की रक्षा के लिए चलाए जा रहे इस पौधारोपण कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने हरे भरे हम पेड़ लगाएं धरती का श्रृंगार कराएं और प्रदूषण को दूर भगाएं इस प्रकार के स्लोगन बोले तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...