बुधवार, 7 जून 2023

दुर्घटना में युवक की मौत का वीडियो वायरल


मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी के मौहल्ला सुभाष चौक निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार उर्फ डिम्पल मेरठ क्षेत्र में स्थित आयशर ट्रैक्टर की कम्पनी में कार्यरत था। सोमवार को कार्य के दौरान वह ट्रैक्टर दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया तथा उसकी मौत हो गयी। अजय कुमार की मौत से परिवार में मातम छा गया। मंगलवार की सुबह मृतक का अन्तिम सँस्कार शुकतीर्थ में किया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी अन्तिम पाँच वर्षीय पुत्र किट्टू व दो वर्षीय पुत्री गुड़िया को छोड़ गया है। पिता तेजपाल व माता मुनेश देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना की मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाई थी जो अब वायरल हो रहा है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...