शुक्रवार, 9 जून 2023

श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ, के प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के संयुक्त तत्वावधान में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ, के प्रांगण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के संयुक्त तत्वावधान में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका विषय, ‘‘विधिक परिप्रेक्ष्य में साइबर सुरक्षा’’ रहा। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल कुमार ऐ0डी0जे0, मुजफ्फरनगर व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रविन्द्र प्रताप सिंह, निदेशक, श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ द्वारा की गयी। सेमिनार का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। महाविद्यालय की ओर से अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया। 

कार्यक्रम का आरम्भ करते हुए महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने साइबर सुरक्षा से सम्बन्धित कुछ नवीन तथ्यों की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रवक्ता आंचल अग्रवाल के द्वारा कहा गया कि साइबर सुरक्षा आज का ज्वलंत विषय है। जीवन के अधिकांश कार्य इन्टरनेट के माध्यम से हो रहे है। किन्तु सटीक जानकारी के अभाव में व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार हो रहे है। इस कारण इस विषय को लेकर आज यह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। ताकि साइबर सुरक्षा के नये चलन तथा कठिनाइयों के विषय में सबको जागरूक किया जा सके।


इसके बाद विधि के छात्र/छात्राओं द्वारा सम्बन्धित विषय पर विचार व्यक्त किये। सर्वप्रथम शशांक अग्रवाल ने कहा कि साइबर सुरक्षा क्या है? इसके बारे में हर इन्टरनेट यूजर को जानना आवष्यक है ताकि साइबर फ्रॉड को दूर कर सके। अयान त्यागी ने कहा कि आज कल सभी संस्थाओं में व्यक्ति मोबाइल तथा इंटरनेट का यूज करते है। इन्हे साइबर हमले से बचाना जरूरी ताकि हमारा डेटा सुरक्षित रह सके।  तैयबा अजरा ने कहा कि नित्य प्रति के कार्य सही प्रकार से करने के लिए साइबर सुरक्षा की जानकारी आवश्यक है। वंशवर्धन ने कहा साइबर सुरक्षा के कारण हम ऑनलाईन बैकिंग शापिंग तथा अन्य कार्य सुरक्षित प्रकार कर सकते हैं। 

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार, ऐ0डी0जे0, मुजफ्फरनगर जी द्वारा कहा गया कि वर्तमान में साइबरफ्रोड़ अधिक हो रहे है। आजकल हैकर बहुत एडवांस हो गये है जो कुछ समय में ही सिस्टम को हैक कर लेते है। ऐसे में हमें हैकर से बचाने के लिए सायवर सुरक्षा की जरूरत पड़ती है। अनेको एपलीकेशन, मोबइल फोन में डाउनलोड करने पर वह हमसे हमारे फोन प्रवेश कर डाटा प्राप्त करने की अनुमति ले लेते हैं, जिससे हमारा उपयोगी डाटा चोरी हो सकता है, इस विषय में सभी सजगता से समस्या का समाधान कर सकते है ताकि अपने महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित रखा जा सके।

    इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ, मुजफ्फरनगर के निदेषक डॉ0 रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि साइबर अपराध के विषय में जानकारी होना सबके लिए जरूरी हो गया है। साइबर सुरक्षा तीन प्रकार की होती है। जिसमें एप्लीकेषन सुरक्षा, नेटवर्क सुरक्षा तथा क्लाडड़ सुरक्षा महत्वपूर्ण है। अगर हमें जीवन में आगे बढ़ना है तो हमें नई तकनीक को जानना तथा अपनाना वैहद जरूरी है। 

कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि अनिल कुमार जी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कु0 आंचल अग्रवाल द्वारा किया गया। 

इस कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के सभी शिक्षक गण और विद्यार्थियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में श्रीराम कॉलेज आफ लॉ के प्रवक्तागण संजीव तोमर, कु0 राखी ढ़िलौर, कु0सबिया खान, कु0रेखा ढ़िलौर, राममनू प्रताप सिंह, कु0 आकांशा त्यागी, कु0राधिका मित्तल, तथा कु0 प्रीति, विनय तिवारी और ़ित्रलोक चन्द आदि का योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...