शुक्रवार, 9 जून 2023

मुजफ्फरनगर चरथावल मूर्ति स्थापना को लेकर ठाकुर समाज और पुलिस प्रशासन में टकराव की स्थिति, केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के लगे मर्दाबाद के नारे, देखें विडियो

 




मुजफ्फरनगर। बिना अनुमति मूर्ति स्थापित करने को लेकर ठाकुर समाज एंव पुलिस प्रशासन में टकराव की नौबत आ गई लेकिन एसएसपी संजीव सुमन ने बड़ी होशियारी से स्थिति को संभाला और प्रतिमा को हटवा दिया। डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी भी मौजूद थे। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम सदर परमानंद झा, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ आरआरएफ की टीम लेकर मौके पर मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के गांव रोनी हर्जीपुर में सरकारी स्कूल में ठाकुर समाज के बाबा धीर सिंह पुंडीर की मूर्ति स्थापित करने को लेकर मामला गरमा गया। चरथावल थाना क्षेत्र ग्राम रोनी हर्जीपुर में बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थान पर ठाकुर समाज द्वारा गांव के प्राथमिक विद्यालय में 10 फीट ऊंची अपने समाज के बाबा धीर सिंह पुंडीर की मूर्ति गत दिन स्थापित कर दी थी।   आज जिला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भनक लगते ही आला अधिकारी दोपहर में मौका ए वारदात पर पहुंचे थे जहां मान मनोव्वल कर ठाकुर समाज के लोगों को मनाया गया लेकिन देर शाम होते-होते समाज के सैकड़ों युवा बुजुर्ग और ग्रामीण मौके पर धरना देकर बैठ गए। 

बताया जा रहा है कि उक्त मामले में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण राणा ,हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ,भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के ठाकुर कुशल वीर सिंह आदि के नेतृत्व में यहां धरना प्रदर्शन किया गया। उधर जिला प्रशासन की तरफ से आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचे समाज के लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया मौके पर एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर परमानंद झा,एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, आधा दर्जन थानों की पुलिस फोर्स एवं आरआरएफ की टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। 

यहां भारी भीड़ के बीच हिंदूवादी नेता अंकुर राणा आदि ने केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान मुर्दाबाद के नारे लगाए हिंदूवादी नेताओं का आरोप है कि डॉक्टर संजीव बालियान पास के ही किसी गांव में लड्डू खा रहे है लेकिन हमारे पास तक आने की जहमत नहीं उठाई। यहां धरना प्रदर्शन में गांव रोनी हर्जीपुर में किसी भी भाजपा नेता के आने पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही गई और जमकर नारेबाजी की गई है। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान मुर्दाबाद के नारों सहित भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद के नारों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जिले के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे ठाकुर समाज के लोगों से बातचीत करना शुरू कर दिया। किसी तरह समझा-बुझाकर उन्हें शांत करने का भी प्रयास किया। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस प्रशासन का कहना है कि बिना अनुमति इस तरह सरकारी स्कूल में मूर्ति लगाए जाना बेहद गलत बात है।  मामला गर्माये जाने की भनक लगते ही जिले के दोनों आला अधिकारी भी मौके की ओर रवाना हो गए। बाद में प्रतिमा को हटवा दिया गया। 



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...