शुक्रवार, 9 जून 2023

इंस्टाग्राम पोस्ट देख पुलिस ने युवक की जिंदगी बचाई


मुजफ्फरनगर। लास्ट डे ऑफ माई लाइफ और लास्ट नाइट माई लाइफ, दा एंड। देर रात इंस्टा ग्राम पर लिखी इस पोस्ट ने बृहस्पतिवार अलसुबह पुलिस की नींद उड़ा दी। युवक को तलाश कर उसकी जिंदगी बचाना पुलिस के लिए चुनौती थी। मगर, पुलिस ने बीस मिनट में युवक काे तलाशा और उसे जिदंगी का मतलब समझाया। बताया कि जिंदगी केवल एक बार मिलती हैं न कि बार बार।

अलमासुपर में रहने वाले एक दुकानदार ने बृहस्पतिवार की रात अपने 24 वर्षीय बेटे रोहित को बीड़ी पीने पर धमका दिया। इससे नाराज युवक ने रात में लगभग पौने तीन अपने इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट डाल दी। पुलिस की सोशल मीडिया सेल ने पोस्ट को देखा तो युवक की लोकेशन निकाली और इसके बाद नई मंडी कोतवाली पुलिस को युवक की जिंदगी बचाने का लक्ष्य दिया गया।

कूकड़ा चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र नागर ने लोकेशन के आधार पर रात में अलमासपुर में दो दर्जन से अधिक घरों के दरवाजे खुलवाएं। बीस मिनट की मशक्कत के बाद युवक के घर का पता चला सका। पुलिस ने युवक के परिजनों को जगाया और युवक को भी बंद कमरे से बाहर निकाला।

युवक का कहना था कि वह अपनी जिंदगी समाप्त नहीं करना चाहता था बल्कि वह तो मोबाइल बंद कर कहीं घूमने जाना चाहता था। पुलिस ने युवक को जिंदगी का मतलब समझाया। युवक के परिजनों ने बेटे की हरकत पर पुलिस से क्षमा याचना की। युवक ने भी भविष्य में ऐसा कदम दोबारा न उठाने का भरोसा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...