मंगलवार, 6 जून 2023

केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने की गरीब की मदद



 मुजफ्फरनगर। भारत सरकार में मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान किसी परिचय के मोहताज नहीं है वह अपने कार्यों एवम कार्यशैली से जनपद के आम जन के मनो में अलग ही छाप बनाए हुए है वही डॉक्टर संजीव बालियान की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता बालियान भी उनके पद चिन्हों पर चलते हुए एक मिसाल बनकर सामने आई है।

          आपको बता दे की ग्राम बाखर नगर निवासी एक महिला अनिता अपने परिवार के साथ रहती है दुर्भाग्य से पूर्व में अनीता के पति का स्वर्गवास हो गया था ऊपर से और भी दुर्भाग्य ये रहा की एक पुत्र विकलांग है। अनिता को आमदनी का कोई श्रोत न होने के कारण बिजली का बिल जमा नही हो पाया था । जिसके चलते तकरीबन छ माह पहले बिजली कनेक्शन कट चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिता बिजली के बिल पर कटी विद्युत लाइन की समस्या के चलते केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान की धर्मपति श्रीमती सुनीता बालियान से मिलकर समस्या से अवगत कराया। अनिता की समस्या को गंभीरता से लेते हुए श्रीमती सुनीता बालियान ने दरियादिली दिखाते हुए अपने निजी कोष से खुद अनिता को साथ लेजाकर 52,637 बावन हजार छ सो सेतिस रुपए का बिजली का बिल जमा कर गरीब की हमजोली बनकर दरियादिली दिखाने का काम किया है। श्रीमती सुनीता बालियान से इस संबंध में बात की तो उन्होंने कहा की वोट के लिए नही सच्ची सपोर्ट के लिए अनिता की मदद की है। उनका कहना है की जिसका कमाने वाला न हो और बेटा विकलांग हो उसकी समस्या केवल महसूस की जा सकती है उन्होंने कहा की जिसके चलते उन्होंने ये मदद अपने निजी कोष से किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...