रविवार, 4 जून 2023

मुजफ्फरनगर हाईवे के मुआवजे मे घोटाले का आरोप


 मुजफ्फरनगर । नया घोषित नेशनल हाईवे 334 ए पुरकाजी से लक्सर रोड चौड़ीकरण मे लोक निर्माण विभाग डिवीजन सहारनपुर व गाजियाबाद के अधिकारियो द्वारा मनमाने नियमविरूद्ध तरीके से मुआवजे व लीगल नोटिस दिये बिना मकान,दुकान मालिक और किसानों से जबरदस्ती उनकी जमीने खाली कराए जाने के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन तोमर करेगा दिनांक 05-06-2023 को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा। 

नेशनल हाईवे 334 ए के रोड चौड़ीकरण मे लोक निर्माण विभाग सहारनपुर व गाजियाबाद डिवीजन के अधिकारियों द्वारा मनमाने व नियमविरूद्ध तरीके से मकान मालिक और दुकानदारों और किसानों से बिना लीगल नोटिस दिए और बिना मुआवजे दिए जबरदस्ती डरा धमका कर जमीने खाली कराई जा रही है और तरह-तरह से धमकाया जा रहा है, उपरोक्त नेशनल हाईवे के दोनों किनारों पर मनमाने तरीके से नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा जमीन मालिकों की निजी जमीनों में निशानदेही करके उन्हें बुलडोजर का डर दिखाकर जगह खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है पहले यह रोड लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत जिला मुजफ्फरनगर में पडने वाला लोकल रोड हुआ करता था बाद में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री द्वारा टू लेन नेशनल हाईवे 334 ए रोड घोषित कर दिया गया था,और लोक निर्माण विभाग डिवीजन गाजियाबाद से सहारनपुर डिवीजन ट्रांसफर कर दिया गया था, नेशनल हाईवे के अधिकारियों द्वारा टू लेन की चौड़ाई के अनुसार रोड के किनारे जमीन मालिकों की जमीनों में गलत व मनमाने तरीके से नेशनल हाईवे की जमीन बताते हुए निशानदेही कर दी गई और बिना मुआवजे व बिना लिखित नोटिस दिए ही जमीन मालिकों से और किसानों से जमीनों को खाली करने का बुलडोजर का डर दिखाकर दबाव बनाया जा रहा और लोगों की निजि जमीने जबरदस्ती हथियाने का प्रयास व कार्य किया जा रहा है, रोड की मूल चौड़ाई से ज्यादा निशानदेही लोगो की निजि जमीनो मे कर दी गई है जिसका मुआवजा भी नहीं दे रहे हैं जिस कारण भारतीय किसान यूनियन तोमर असहाय और बेबस पीडित लोगों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है और उनको उनका हक और इंसाफ दिलाने तक यह लड़ाई जारी रहेगी जिस कारण दिनांक 05-06-2023 दिन सोमवार को सुबह 11:00 बजे भारतीय किसान यूनियन तोमर के सभी कार्यकर्ताओं व नगर,ब्लॉक,जिला पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त समयानुसार पहुंचकर पीड़ित लोगों को उनका हक और इंसाफ दिलाने का कार्य करेंगे, सभी लोग हरी लाठी और टोपी के साथ पहुंचे ! और समस्त पीड़ित दुकानदार मकान मालिक और किसान भी जरूर पहुंचे! 

*आज्ञा से* चौधरी संजीव तोमर, (राष्ट्रीय अध्यक्ष) 

 *अखिलेश चौधरी जिलाध्यक्ष*, 

*अंकित गुर्जर युवा जिला अध्यक्ष* *निखिल चौधरी सदर ब्लॉक अध्यक्ष*

 *अजय त्यागी पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष* 

*जावेद बाबर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष*

*परवेज आलम एडवोकेट राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार*


*एवं समस्त पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता*

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...