सोमवार, 5 जून 2023

जंगल पार्टी के साथ शारदेन स्कूल में मनाया पर्यावरण दिवस'

मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर में पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के महत्व और इसकी रक्षा की आवश्यकता के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाना था। पर्यावरण दिवस के अवसर पर बर्ड फीडर एक्टिविटी आयोजन किया गया जिसमें कुंज , नित्या, अब्दुस, अलीजा अलिशाब ,दक्ष, गुलशन की भूमिका सराहनीय रहा । आर्य ,अब्दुल, हनान पुराने समाचार पत्र से बहुत सुंदर सुंदर बाउल्स बनाएं। इफरा, अविराज, दिव्यांश ने रंगीन, मनमोहक चिक और बेबिज बनाया।सबसे मनमोहक दृश्य जंगल पार्टी का था, जिसमें बच्चे विभिन्न पशुओं के वेशों में तथा उन्हीं की आवाज में बोलते नजर आए ,तथा साथ ही बच्चों ने जानवरों और उनके प्राकृतिक आवास के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

स्कूल के उपप्रधानाचार्य ने पर्यावरण की क्या भूमिका है और लोगों के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए पहल करना क्यों महत्वपूर्ण है। आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की देखभाल करना और इसे संरक्षित करना कितना महत्वपूर्ण है, उन्होंने इस बात पर भाषण दिया तथा आर्ट टीचर -संध्या मैम, उमा तोमर मैम, मेघा मैम, और तनु मैम को बच्चों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।वरिष्ठ छात्रों द्वारा बनाई गई परियोजनाओं और मॉडलों को स्कूल के बाकी छात्रों और शिक्षकों के लिए स्कूल की आर्ट गैलरी में रखा गया था, ताकि वे इसे देख सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...