शनिवार, 3 जून 2023

मुजफ्फरनगर अधिवक्ता पांच जून से नौ जून तक अवकाश पर रहेंगे



मुजफ्फरनगर। जिला बार एसोसिएशन की आम सभा में अधिवक्ताओं ने पांच दिन के अवकाश रखने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता पांच जून से नौ जून तक न्यायालयों में न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। इस संबंध में प्रस्ताव जिला जज सहित अधिकारियों को भेजा गया है।

बार संघ अध्यक्ष अनिल जिंदल एवं महासचिव जितेंद्र कुमार ने बताया जून में न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हाईकोर्ट की ओर से 10 दिन के अवकाश की सुविधा है, जबकि अधिवक्ता इस सुविधा से वंचित है। बार संघ से जुड़े अधिवक्ताओं की मांग पर फैंथम हॉल में आम सभा आहूत की गई। इसमें जून में पांच दिन के अवकाश पर रहने का फैसला लिया गया है। इस अवधि में अधिवक्ता किसी न्यायालय में उपस्थित नहीं होंगे।

इस संबंध में एक प्रस्ताव जिला जज, जिलाधिकारी, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग एवं मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के चेयरमैन सहित अन्य न्यायिक अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। इस संबंध में मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट प्रयागराज एवं चेयरमैन बार काउंसिल उत्तर प्रदेश को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया है। अध्यक्ष ने बताया आम सभा में वर्ष 2018-19 के समय के चेंबर आवंटन की जमा राशि तीन अधिवक्ताओं एवं सुलहनामे के लिए तीन वादकारियों की रकम का कुल भुगतान 4.85 लाख रुपये बार फंड से किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...