गुरुवार, 8 जून 2023

मुजफ्फरनगर पुरकाजी में भाकियू नेताओं की अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों से भिड़ंत,कई भाकियू गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर। पुरकाजी-लक्सर हाईवे के चौड़ीकरण के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया। भाकियू (टिकैत) और भाकियू (तोमर) के कार्यकर्ताओं ने अभियान का विरोध किया। अधिकारियों ने समझा बुझाकर कार्यकर्ताओं को लौटाया।




पुरकाजी खादर तिराहे से यूपी की सीमा तक 15 किमी तक एनएच 334 हाईवे पर चौड़ीकरण होना है। करीब छह माह पूर्व लोक निर्माण विभाग ने दुकानों और मकानों पर निशान लगाए थे। एक सप्ताह पहले अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई थी।


बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे एसडीएम सदर परमानन्द झा, सीओ सदर यतेंद्र नागर और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पुलिसबल के साथ खादर तिराहे पर पहुंचे और अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया। चिह्नित दुकानों को जेसीबी से तोड़ना शुरू कर दिया।

इससे व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। उनका हजारों रुपये का सामान भी मलबे में दब जाने से खराब हो गया। भाकियू (टिकैत) और भाकियू (तोमर) के पदाधिकारियों ने विरोध किया। काफी देर तक अभियान रोकना पड़ा। अधिकारियों ने समझा बुझाकर कार्यकर्ताओं को लौटाया। इसके बाद दोबारा अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राम सेवक, तारकेश्वर सिंह, अवर अभियंता रुचि भारती, सुरेंद्र कश्यप मौजूद रहे।

भाकियू टिकैत ने शेरपुर खादर में दिया धरना 

पुरकाजी। लक्सर मार्ग से अतिक्रमण हटवाने के विरोध में भाकियू टिकैत ने शेरपुर खादर में धरना दिया। उन्होंने ग्रामीणों और व्यापारियों को नाजायज रूप से परेशान करने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों को अगर परेशान किया गया तो धरना शुरू कर दिया जाएगा। एसडीएम सदर ने धरने में पहुंचकर बातचीत की। भाकियू नेताओं ने सरकारी भूमि से ही अतिक्रमण हटाने की मांग की। ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया। धरने पर ब्लॉक अध्यक्ष मोनू पंवार, मांगेराम त्यागी, बूटा सिंह, राजा गुर्जर, शशि गुर्जर मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...