शुक्रवार, 9 जून 2023

कलेक्शन एजेंट से सवा लाख रुपये लूटे



खतौली। फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने हथियारों के बल पर सवा लाख रुपये लूट लिए। सूचना पर सीओ, इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

मोहल्ला सैनीनगर में भारत फाइनेंस कंपनी है। थाना भौराकला के गांव मोहम्मदपुर रायसिंह निवासी अक्षय यहां डेढ़ साल से कलेक्शन एजेंट है। अक्षय के मुताबिक वह बृहस्पतिवार को बुआड़ा कला गया था। उसने समूह की बैठक ली। तकरीबन सवा लाख रुपये की पेमेंट लेकर बाइक से चल दिया। बुआड़ा मार्ग पर रजबहे के समीप दो बदमाशों ने उसे रोक लिया और सवा लाख रुपये लूटकर भाग गए।

उसने सूचना कंपनी के ब्रांच मैनेजर को दी। ब्रांच मैनेजर ने लूट की घटना की जानकारी पुलिस को दी। सीओ रवि शंकर मिश्रा, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने जंगल में भी कांबिंग कराई, लेकिन कोई बदमाश नहीं मिल सका। सीओ रवि शंकर मिश्रा का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...