मंगलवार, 6 जून 2023

स्वर्ण मंदिर में फिर लगे आपत्तिजनक नारे


अमृतसर। आप्रेशन ब्लू स्टार की बरसी पर श्री अकाल तख्त साहिब पर कीर्तन और अरदास की रस्म भी पूरी हो गई। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह सचिवालय में पहुंचे। इस दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए गए। 

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के सिमरनजीत सिंह मान भी श्री अकाल तख्त साहिब पर पहुंचे । जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह अकाल तख्‍त साहब पर पहुंचे। सरबत खालसा के जत्थेदार ध्यान सिंह मंड ने श्री अकाल तख्त साहिब से संगत को संदेश दिया।

यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में आपत्तिजनक नारे लगाए। वहीं श्री हरिमंदिर साहिब के हैंड ग्रंथी की ओर से हुकुमनामा पढ़ने के साथ ही फिर से आपत्तिजनक नारे लगाए गए। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह कौम के नाम संदेश दे रहे है, जबकि उन्हें अनसुना कर नारे लगाए गये हैं। समर्थकों को सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने संबोधित किया, जबकि समागम समाप्त हो गया। 

अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से श्री हरिमंदिर साहिब के आसपास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

प्रशासन की तरफ से यहां पहले से ही अर्धसैनिक बल चार कंपनियां और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसजीपीसी ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 6 जून को छुट्टी रद कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...