सोमवार, 5 जून 2023

क्या बिना राजनीति के चल पाएगी नगर पालिका?


मुजफ्फरनगर। क्या हमेशा राजनीति में उलझी रही नगरपालिका इस बार कुछ नया करेगी? फिलहाल मीनाक्षी स्वरूप और गौरव स्वरूप ने पक्ष विपक्ष से हटकर तमाम सभासदों के साथ वार्ता कर एक अच्छी शुरूआत की है। 


नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप व गौरव स्वरूप ने पक्ष विपक्ष को अलग रखकर सभी नवनिर्वाचित सभासदों के साथ परिचय बैठक कर शहर के सभी वार्डों के विकास कार्यों पर चर्चा की। 

गौरव स्वरूप ने कहा कि पूरे पांच साल बिना किसी भेदभाव नगर के हित में जनता के लिए काम किया जाएगा। शहर के सभी वार्डों के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। शहर के विकास के लिए उन्होंने भाजपा के मूलमंत्र सबका साथ-सबका विकास को अपनाने की बात कही, शहर के सभी वार्डों का बराबर ध्यान रखेंगे। उन्होंने मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद के निर्वाचित 54 सदस्यों के साथ परिचय बैठक में तमाम सभासद मौजूद रहे। 


नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप एवं गौरव स्वरूप ने सभी को आश्वस्त किया कि पूरे पांच साल बिना किसी भेदभाव के नगर के हित में जनता के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता से पूछकर सभासदों के सम्मान के साथ काम कराएंगे। शहर को सुन्दर और स्वच्छ बनाना ही हमारा लक्ष्य है। विकल्प जैन नवनीत गुप्ता योगेश मित्तल मनोज वर्मा राजीव शर्मा आदि ने विचार रखे। बैठक में मुख्य रूप से समस्त सभासदों सहित प्रदीप गुप्ता पीआरओ, मीडिया प्रभारी अनमोल जिन्दल, शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, विपुल बहेडी, आशु गुप्ता आदि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...