बुधवार, 7 जून 2023

एम एस पी में दस प्रतिशत इजाफे का स्वागत किया


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। पीजेंट वेलफ़ेयर एसो, के चेयरमैन अशोक बालियान व भाकियू (अराजनीतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कृषि लागत व मूल्य आयोग के सामने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव रखे थे।

 खरीफ मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए दालों की कीमत में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है। दालो की कीमत में 10 फीसदी तक की  बढ़ोतरी हुई है। धान की सामान्य किस्म का एमएसपी 2183 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जबकि धान की ग्रेड ए किस्म का एमएसपी बढ़ाकर 2203 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। मूंग का एमएसपी 8558 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जो पिछले साल 7555 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। कपास के एमएसपी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं ज्वार, बाजरा, रागी, सोयाबीन, सनफ्लावर, तिल और मक्का के एमएसपी में छह से सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है। खरीफ मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए दालों के एमएसपी में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है। दालों की कीमत में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। धान की सामान्य किस्म का एमएसपी 2183 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जबकि धान की ग्रेड ए किस्म का एमएसपी बढ़ाकर 2203 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। पिछले साल के मुकाबले धान के एमएसपी में 143 रुपये प्रति क्विटंल की बढ़ोतरी की गई है। पिछले साल धान की सामान्य किस्म एमएसपी 2040 रुपये प्रति क्विटंल था। जबकि ग्रेड ए किस्म का एमएसपी 2080 रुपये प्रति क्विंटल था।

दालों के एमएसपी में सबसे ज्यादा वृद्धि करने का कैबिनेट ने फैसला किया है। मूंग का एमएसपी 803 रुपये बढ़ाकर 8558 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जो पिछले साल 7755 रुपये प्रति क्विंटल था। अरहर (तूर) के एमएसपी में भी 400 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी हुई है और यह 7000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। उड़द का एमएसपी 350 रुपये बढ़ाकर 6950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जबकि  कपास के एमएसपी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं ज्वार, बाजरा, रागी, सोयाबीन, सनफ्लावर, तिल और मक्का के एमएसपी में छह से सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।हालाँकि हमने कृषि लागत व मूल्य आयोग की मीटिंग में कुछ और अधिक बढ़ोतरी की माँग की थी।

 किसान नेता धर्मेंद्र मलिक व  अशोक बालियान ने उम्मीद जताई है कि सरकार के इस फैसले से किसानों की आय में निश्चित बढ़ोतरी होगी।

                   

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...