गुरुवार, 1 जून 2023

सौरम में जुटे खाप चौधरी व हजारों लोग


मुजफ्फरनगर । हरियाणा के पहलवानों के समर्थन में सोरम की सर्वजातीय और सर्वखाप पंचायत में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत समेत कई खापों के चौधरियों के बीच आगे के एक्शन पर विचार विमर्श किया जा रहा है। 

सोरम में पंचायत के लिए खाप चौधरियों के साथ काफी भीड़ जमा है। वे काफी संख्या में समर्थकों के आज पंचायत में पहुंचे हैं। पंचायत में प्रतिनिधियों के अलावा आसपास के क्षेत्र से भीड़ आने की संभावना के मद्देनजर सोरम की चौपाल के बजाए वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में पंचायत आयोजित की जा रही है। खाप चौधरियों के फैसले पर सबकी निगाह टिकी हुई है। पंचायत में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन लोगों ने हमारी बेटियों को जातियों में बांट दिया है। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि जब ये विदेश में खेलने गईं थीं, जीतकर लौटीं थी तो क्या आपने इनकी जाति पूछी थी। तब ये देश की बेटियां थी। लेकिन आज पुलिस के सिपाही इनके सिर पर पैर रखकर खड़े हैं यह निंदनीय है। यहां सभी खाप चौधरी बैठें है हम वादा करते हैं कि सर्वखाप समाज खून की बलि देने के लिए तैयार है। यदि इन्होंने हमारी बेटियों को आंखें दिखाने कोशिश की तो इनकी आंखें नोंच लेंगे।

पंचायत से पहले रालोद कार्यकर्ताओं ने इससे पहले मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के विश्वकर्मा चौक के पास रजबहा रोड पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। धक्का-मुक्की के दौरान एक रालोद कार्यकर्ता घायल भी हो गया। पुलिस वीडियो के आधार पर कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटी हैं। रालोद नेता भी इस पंचायत में पहुंचे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...