गुरुवार, 8 जून 2023

शामली लाया जाएगा संजीव जीवा का शव, पायल पहुंची सुप्रीम कोर्ट


लखनऊ ।  संजीव जीवा का शव शामली लाया जाएगा। पैतृक गांव आदमपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजनों के साथ पायल की मां भी वहां पहुंच गई है। पायल की मां ने कहा कि संजीव को उसके किए की सजा मिल गई। लेकिन मेरी बेटी निर्दोष हैं। सरकार उसे कुछ ना कहे। 
👉पायल माहेश्वरी की माता जी 

दूसरी ओर कुख्यात शूटर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने अपनी जान बचाने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है । संजीव जीवा की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग की है । जीवा की पत्नी पायल ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि उसके पति जीवा की तरह उसकी भी हत्या कराई जा सकती है इसलिए उसको गिरफ्तार ना किया जाए ।
   कल लखनऊ कोर्ट में हुई जीवा की हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गयी और इस मामले की आज ही सुनवाई करने की अनुमति दे दी है   सुप्रीम कोर्ट ने पायल की याचिका पर यह भी कहा है कि याचिका की एक कॉपी यूपी सरकार के वकील को भी दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...