मंगलवार, 6 जून 2023

श्रीराम कॉलेज में हुआ नगरपालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप के सम्मान में अभिनन्दन समारोह





मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर में नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप के सम्मान में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उद्योगपति गौरव स्वरूप, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, सचिव, श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज ई0 संकल्प कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, वरिष्ठ समाज सेवी, अशोक बाटला, ई0ओ0 नगरपालिका परिषद हेमराज सिंह, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या, डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक, डा गिरेन्द्र गौतम, प्राचार्य श्रीराम ग्रुप आफ पालिटैक्निक, डा0 अश्वनी कुमार, डीन श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग, डा0 सुचित्रा त्यागी आदि उपस्थ्ति रहें। 

इस अवसर पर मुजफ्फरनगर नगर पालिका की अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने मुजफ्फरनगर की जनता और सभागार में बैठे सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि व अपने इस कार्यकाल में मुजफ्फरनगर शहर को नई बुलंदियों तक पहुंचाएंगे उन्होंने शहर के अंदर कूड़े की समस्या पार्किंग की समस्या व आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने का वादा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि शहर के कूडं़े के निस्तारण के लिए उन्होंने नीदरलैंड की एक कंपनी से समझौता किया हैं जो कि कूड़े से ऊर्जा का उत्पादन करेगी जिसके लिए उन्होंने बताया कि किदवई नगर के समीप जो कूड़े के बड़े़-बड़े ढेर हैं वहां पर उस कंपनी के काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए शासन से 17 करोड़ 87 लाख रुपए की राशि का आवंटन हो चुका है । उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों व शिक्षक गणों का यह कर्तव्य है कि वह सभी को स्वच्छता के महत्व बताएं और शहर को सुंदर बनाने में नगरपालिका का सहयोग करें।

इस अवसर पर मुजफ्फरनगर नगर पालिका के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हेमराज सिंह ने सभी शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि शहर की साफ सफाई में हम सभी का सहयोग होगा तो यह कार्य आसान हो जाएगा । उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर नगर पालिका में कुल आठ नाले हैं जिनकी निकासी को लेकर नगर पालिका निरंतर कार्य कर रही है जिससे शहर के भीतर जलभराव की समस्या का निदान हो सकें। उन्होंने कहा कि जब भी आप नया घर या प्लॉट खरीदें तो मुख्य मार्ग से उसकी ऊंचाई देख ले कुछ बस्तियां और कॉंलोनियां मुख्य मार्ग से गहराई में बसती हैं उनकी जल निकासी में काफी समस्याएं हो जाती हैं।

इसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेता, गौरव स्वरूप ने अपने संबोधन मैं कहा कि मुजफ्फरनगर की नगर पालिका हम सबकी नगरपालिका हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगर की छवि और इसके सौंदर्य करण पर विशेष ध्यान देने की बात कही साथ ही उन्होंने बताया कि नगर में शिक्षा के लिए कम फीस पर चलने वाले स्कूलों को पुनर्जीवित किया जाएगा। तथा नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवियों से यह अपील की जाएगी कि ऐसे स्कूलों, सड़कें और चौराहों को गोद लें ताकि उनकी देखरेख नियमित रूप से हो सके। अंत में उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द ही मुजफ्फरनगर भी स्मार्ट सिटी की सूची में सम्मिलित होगा।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ एससी कुलश्रेष्ठ ने नगर पालिका की अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप का स्वागत किया और कहा कि वह मुजफ्फरनगर के विकास में पूरी तरह सहयोग करेंगे नगर पालिका द्वारा यदि किसी चौक चौराहे सड़क या स्कूल की जिम्मेदारी उनको सौंपी जाती है तो वह उसका निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे। 

अंत में सभी अतिथियों द्वारा श्रीराम कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के सभी शिक्षणगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी सभागार मंे उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...