मंगलवार, 6 जून 2023

शिविर में लाइव पेंटिंग सिखाई


मुजफ्फरनगर । राजकीय शैक्षणिक संग्रहालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर में आयोजित चित्रकला शिविर का छटवे  दिन  लाइव पेंटिंग करना सिखाया।।

उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा संचालित 20 दिवसीय चित्रकला प्रशिक्षण शिविर में आज छटे  दिन मंगलवार को प्रशिक्षण शिविर के दौरान राजकीय हाई स्कूल सम्भल हेड़ा मुजफ्फरनगर की प्रधानाचार्य मीनाक्षी आर्य जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि कला विषय सब विषयों में विशेष है।मानव उत्पत्ति के बाद जब भाषा नही थी। तब उस समय मानव  चित्रों के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति करता था। भीम बेटका की गुफाएं।अल्तमीरा की गुफाएं जो कि स्पेन में है।इस बात का सटीक उदाहरण है।  आज शिविर में  छात्र छात्राओं तथा प्रशिक्षकों द्वारा प्रकृति को नजदीकी से समझाने  का प्रयास किया गया  । प्रकृति चित्रण  में  पेड़ो की रेखांकन सिखाते   हुए  डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रवक्ता श्री प्रवीण  कुमार सैनी ने कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण है उसी प्रकार प्राकृतिक दृश्य चित्रण का मुख्य हिस्सा भी है। सैनी जी ने पेंसिल शेड  , तथा जल रंग,पोस्टर कलर, इत्यादि से सभी को सिखाने का प्रयास किया।

 कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजकीय इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के कला अध्यापक अनिल कुमार ने  कहा कि हमे अधिक से अधिक पेड़ पोंधो उनकी पत्तियां  को नजदीकी से अध्यन कर  रेखांकन के माध्यम से अभ्यास करना  चाहिए जिससे हमारी कला क्षमता का विकास हो । कहा की कला ईश्वरत्व तथा मोक्ष पाने का सशक्त माध्यम है ।  इस अवसर पर  मुजफ्फरनगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने पोर्ट्रेट लैंड स्केप  , , इत्यादि, लाइव पेंटिंग में छात्र छात्राओं ने लैंडस्केप के अंतर्गत विभिन्न दृश्य बनाकर दिखाया। यह कार्यशाला रविवार तथा सार्वजनिक अवकाश के अतिरिक्त सभी दिन 20 जून तक चलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...