गुरुवार, 8 जून 2023

दारुल उलूम देवबंद जाकर ये मांग करेगी शिवसेना

 


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना व शिवसेना के पदाधिकारी 10 जून को देवबंद दारुल उल उलूम जाकर मुस्लिम युवकों को हिंदू नाम रख कर व कलावा बांधकर घूमने पर फतवा जारी करने की मांग करेंगे आज प्रकाश मार्केट स्थित क्षेत्रीय कार्यालय  पर पदाधिकारियों की बैठक में अध्यक्ष श्री ललित मोहन शर्मा ने कहा कि आज मुस्लिम लोग बड़े पैमाने पर हिंदू नाम रखकर व हाथो  में कलावा बांधकर हिंदू युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर लव जिहाद चला रहे हैं इसलिए क्रांति सेना व शिवसेना के पदाधिकारी 10 जून दिन शनिवार को देवबंद दारुल उल उलूम मदरसे में जाकर उनसे फतवा देने की मांग करते हुए कहेंगे क्या इस्लाम मुस्लिम युवकों को हिंदू नाम रखने व कलावा बांधने की अनुमति देता है इसे वह सार्वजनिक करें अगर यह जायज है तो यह भी बताएं और नाजायज है तो इसकी घोषणा करते हुए बताएं कि इस्लाम में ऐसे लोगों की क्या सजा है। प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने कहा की दारुल उलम की प्रतिक्रिया के बाद इस मुद्दे पर संघटन के द्वारा अगला निर्णय लिया जाएगा ।

आज की सभा मे मुख्य रूप से मनोज सैनी, डॉ योगेंद्र शर्मा,आनंद प्रकाश गोयल, मुकेश त्यागी, पूनम चौधरी, नेहा गोयल,देवेन्द्र चौहान, जितेंद्र गोस्वामी, पुष्पेन्द्र सैनी, ललित रुहेला, सचिन जोगी, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...