मुजफ्फरनगर। डीसीडीएफ के आज हुए चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र ऊन, थानाभवन से ललिता पत्नी विरेन्द्र, रविकान्त पुत्र रण सिंह, जयपाल पुत्र राम सिंह विजयी रहे।
निर्वाचन क्षेत्र कांधला, कैराना व बुढ़ाना से ललित चौहान पुत्र अनिल, विकेन्द्र मलिक पुत्र राजपाल सिंह व सचिन जैन पुत्र पवन जैन, निर्वाचन क्षेत्र खतौली व जानसठ से बोविन्दर पुत्र धर्मवीर, सुनील कुमार पुत्र चरण सिंह, रवि किरण पुत्र भंवर सिंह व प्रमेन्द्र सिंह पुत्र महावीर सिंह, निर्वाचन क्षेत्र बघरा-शाहपुर से अमित कुमार पुत्र राजपाल, ऋषिपाल पुत्र रामस्वरूप, निर्वाचन क्षेत्र मुजफ्फरनगर, चरथावल से मनोज पुत्र विजय पाल सिंह, सिद्धार्थ बालियान पुत्र संजयवीर, प्रभात सिंह पुत्र लोकेश व भूपेन्द्र पुत्र तेजपाल, निर्वाचन क्षेत्र मोरना, पुरकाजी से जितेन्द्र पुत्र जोगेन्द्र, सुखबीर पुत्र किशन सिंह व सकटू पुत्र छोटा सिंह के अलावा व्यक्तिगत सदस्यों में शामली व मुजफ्फरनगर व शामली से पवन तरार पुत्र ओम प्रकाश, आदित्य कुमार पुत्र चन्द्रवीर व श्रीमति गीता वालिया पत्नी सुखचैन वालिया निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें