शुक्रवार, 9 जून 2023

पायल महेश्वरी की गिरफ्तारी पर स्टे से सुप्रीम कोर्ट का इंकार


नई दिल्ली। गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की पत्नी पायल को गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। जीवा की पत्नी ने अपने पति की रस्म तेरहवीं तक अपनी गिरफ्तारी से राहत मांगी थी। लेकिन इस पर कोर्ट ने कोई भी सुप्रीम आदेश देने से मना कर दिया है। शुक्रवार को गैंगस्टर संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की रस्म तेरहवीं तक खुद की गिरफ्तारी नहीं किए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहुंची संजीव जीवा की पत्नी पायल को तमाम कोशिशों के बावजूद राहत नहीं मिल सकी है। जीवा की पत्नी के वकील ने संजीव महेश्वरी की रस्म तेरहवीं तक उसकी पत्नी पायल की गिरफ्तारी से राहत मांगी थी। परंतु उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दाखिल किए गए जवाब के बाद सुप्रीम कोर्ट ने पायल महेश्वरी को कोई भी राहत देने से इंकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट को अपना जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कहा गया है कि गैंगस्टर संजीव जीवा का बृहस्पतिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सरकार की ओर से बताया गया है कि इस बाबत संजीव महेश्वरी के परिवार को पहले ही सूचना दे दी गई थी कि पायल महेश्वरी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद भी गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की पत्नी अपने पति के अंतिम दर्शन के लिए गांव में नहीं पहुंची थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...