मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली में खाना बनाने वाली विधवा महिला ने हेडमोहर्रिर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप हैं कि पहले शादी की और गर्भवती होने पर धोखे से दवाई खिला कर उसका गर्भपात करा दिया। पीडिता ने एसएसपी से शिकायत की। जांच के बाद शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
महिला ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर बताया था कि वह दो बच्चों की मां की है। उसके पति की मौत तीन साल पहले हो गई थी। वह कोतवाली में खाना बनाने का काम कर रही थी। तभी उसकी मुलाकात कोतवाली में तैनात हेडमोहर्रिर सुरेश से हुई थी। सुरेश गांव पटना, मांडपुर थाना, हापुड़ देहात का मूल निवासी था और वर्तमान में मेरठ में सरकारी मेडिकल के पास परिवार सहित रह रहा था।
आरोप है कि वह उसे बहला फुसला कर हरिद्वार आर्य समाज मंदिर में ले गया और शादी की। गर्भवती होने पर धोखे से दवाई खिला कर उसका गर्भपात करा दिया गया। लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने गर्म चाय डालकर उसके बेटे को जला दिया।
गंभीर आरोपों के चलते एसएसपी ने सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह से जांच कराई। जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की गई। बुधवार को एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दीवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की हैं। शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी हेडमोहर्रिर कई दिन से ड्यूटी से गैर हाजिर चल रहा हैं। उसका और महिला का एक साल से विवाद चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें