गुरुवार, 8 जून 2023

गोरक्ष पीठाधीश्वर व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ महाराज के 52 वें जन्मोत्सव के अवसर हुआ भव्य कार्यक्रम





शामली ताजा रिपोर्ट ब्यूरो । विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देशानुसार गोरक्ष पीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के 52 वें जन्मोउत्सव के अवसर पर आज विश्व हिंदू महासंघ द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

नगर के पानीपत रोड़ स्थित ब्रेक पॉइंट रेस्टॉरेंट संम्पन्न हुई संगोष्ठी का विषय *"हिंदुत्व राष्ट्रीयता का प्रार्यय"* रखा गया था। संगोष्ठी को अरविंद एरन, डॉक्टर राज तायल, चंचल शर्मा, वीना अग्रवाल, शशि अरोरा, राजेश शर्मा, डॉक्टर भूषण जिंदल आदि सम्भोधित किया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि चौधरी योगेंद्र सिंह ने सम्भोधित करते हुए का हिंदुत्व ही राष्ट्रीयता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि जब तक देश मे सनातन धर्म कायम तभी तक देश सुरक्षित है जिस दिन देश से हिंदुत्व खत्म हो जाएगा उसी दिन राष्ट्र पर भी खतरा मंडराने लगेगा। इसीलिए हम सभी को गोरक्ष पीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के साथ निःस्वार्थ जुड़ा रहना है। 

संगोष्ठी को मुख्यवक्ता हिन्दू संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र पंवार उर्फ साधु भाई, वशिष्ठ अतिथि डॉक्टर दिनेश चंद्रा राष्ट्रीय संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ, अतिथि प्रमोद त्यागी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विहिम कार्यक्रम आयोजक मण्डल प्रभारी पंकज वालिया ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन सुनील अरोरा ने किया। इससे पूर्व मातृशक्ति को केरला स्टोरी हिंदी फिल्म दिखाई गई तथा योगी जी महाराज के सम्बंध में प्रश्नुत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। *विजेताओं को सिद्धबली बाला जी का प्रतीक सिद्ध हुआ गदा पुरुस्कार स्वरूप भेंट की गई।*

 कार्यक्रम में मध्य में *केक काटकर योगी जी महाराज की लंबी आयु की प्रार्थना की गई*

संगोष्ठी व कार्यक्रम में मुख्यत शशिकांत सिरोहा, महिमा वालिया, सीमा गर्ग, सीमा शर्मा, सरोज गोयल, पूजा बंसल, रेखा सिंह, मानसी, कविता रानी, रविता, नीलम, अंजना, रामकुमार सैनी, जीवन ज्योति अरोरा, शुभम वर्मा, अपूर्व वालिया, अनुराग गोयल, रवि सिंह, सुधीर शास्त्री, डॉक्टर सतीश कुमार, शिव कुमार, जोगेंद्र सिंह, रमन उर्फ लक्ष्य गागल हेड़ी, जिला संयोजक राजीव धीमान, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला महामंत्री वैभव यादव, सुंदरलाल, यशवीर सिंह, अंकुर पहलवान, सुधीर शर्मा, रंजीत शर्मा, अनमोल कपासिया, सुबोध वर्मा,राजबीर ठेकेदार, एडo अमित कौशिक, अंकित पुंडीर, मोनी राणा, गीता मलिक, अध्यक्ष पूनम गोस्वामी, प्रतीक गोस्वामी,पवित्रा देवी,चिया राजपूत,राधिका कश्यप, संगीता पाल, मीनू देवी अनीता देवी,आशा देवी, उमा पाल,ओमबीर,राजेश कुमार,दुष्यंत कुमार,अनिल कुमार,गुलाब सिंह,अशोक सैनी, राहुल सिंह,मनोल ठाकुर,विराट ठाकुर, प्रमोद विजेंद्र बर्मन प्रेमचंद प्रधान जी, सुधीर कुमार मनीष सैनी सोमपाल चंद्रभान सुरेश ओम सिंह रोशन लाल नरेश संदीप महिपाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...