मुजफ्फरनगर। गर्मी के मौसम में लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए वाटर कूलर शो-पीस साबित हो रहे हैं। लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप की ओर से कराए गए भौतिक सत्यापन में पालिका के 46 में से 34 वाटर कूलर खराब मिले हैं।
चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर पालिका के जलकल विभाग के अवर अभियंता ने नगर के विभिन्न वार्डों में लगाए गए 46 वाटर कूलर का सत्यापन कराया गया। पेयजल आपूर्ति हो पा रही है या नहीं, इसकी जांच की गई। जेई जलकल के निरीक्षण में 34 वाटर कूलर खराब और बंद स्थिति में मिले हैं।
उन्होंने बताया कि चेयरपर्सन ने जनहित को देखते हुए इन खराब वाटर कूलरों को क्रियाशील बनाने के आदेश दिए है। इसके लिए करीब पांच लाख से ज्यादा का व्यय अनुमान विभागीय स्तर पर तैयार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें