सोमवार, 5 जून 2023

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में किसान के घर पहुंचा 1.60 करोड़ का नोटिस, मचा हड़कंप


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी क्षेत्र के फलौदा निवासी किसान उपदेश त्यागी के घर आयकर विभाग का एक करोड़ 60 लाख का रिकवरी नोटिस पहुंचा मामला खुला। गांव के लोग हैरान रह गए। किसान को बताया गया कि उनके नाम का खाता कोटक महेंद्रा कोलकाता के बैंक में है। कोलकाता में 2017-18 में इस खाते से चार करोड़ छह लाख का लेन-देन सिल्टोन रबर से किया गया है। किसान ग्रामीणों के साथ आयकर विभाग पहुंचा और यहां आयकर अधिकारी रजनीश रस्तोगी को मामले की जानकारी दी। किसान ने बताया कि उसने 2017-18 का जो आयकर रिटर्न दाखिल किया है, उसमें उसकी आय तीन लाख सालाना की है। किसी रिकार्ड से पेन नंबर उठाकर कोलकाता में फर्जी खाता खोला गया है। सिल्टोन रबर को जानते तक नहीं है। यह काम किसी बड़े गिरोह का है। आयकर अधिकारी इस मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया। आयकर अधिकारी से मिलने वालों में तरुण त्यागी, प्रमोद त्यागी, बिट्टू त्यागी, नवीन त्यागी, सुनील त्यागी, विनीत त्यागी शामिल रहे। किसान उपदेश त्यागी का कहना है कि पैसा खाते में एक भी नहीं आया और नोटिस एक करोड़ 60 लाख का दे दिया। पिछले वर्ष वन विभाग की ओर से करीब 5 लाख पौधे रोपे गए। विभाग का दावा है कि उनके पौधों में 95 प्रतिशत से अधिक पौधे जीवित रहे। विभाग की ओर से कलीना ग्राम समाज, खिवाई ग्राम समाज, परतापुर समेत कई जगहों पर पौधरोपण किया गया। यहां पौधे काफी अच्छी स्थिति में हैं। विभाग की ओर से यहां काफी संख्या में औषधीय पौधे भी लगाए गए हैं जो विकसित हो रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...