शुक्रवार, 26 मई 2023

समाजवादी पार्टी गठबंधन की हार का कारण बनी सपा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति, पार्टी के कई बड़े नेताओं ने किया भाजपा प्रत्याशी का समर्थन

 


मुजफ्फरनगर। हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के पक्ष में समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं द्वारा वोट की अपील की गई। 

बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी में जिला अध्यक्ष के तौर पर जिया चौधरी द्वारा कमान संभालने के बाद समाजवादी पार्टी के कई कद्दावर नेताओं सहित नगर अध्यक्ष एवं पार्टी में जिला अध्यक्ष की सूची में अपना नाम रखने वाले कई नेताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में वोट की अपील की गई। 

जिस कारण समाजवादी पार्टी एवं गठबंधन के प्रत्याशी लवली शर्मा पत्नी राकेश शर्मा को हार का सामना करना पड़ा। 

ज्ञात रहे चुनाव से कुछ दिन पूर्व ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर जिले के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति के तौर पर जिया चौधरी का नाम शामिल कर मोहर लगा दी गई थी। जिसको लेकर पार्टी के कई बड़े नेता एवं जिलाध्यक्ष की दौड़ में शामिल पार्टी के कर्मठ नेताओं द्वारा इसका विरोध किया गया था। 

हालांकि जिया चौधरी के द्वारा जिला अध्यक्ष की कमान संभालते समाजवादी पार्टी से कई बड़े नेताओं ने पार्टी को टाटा बाय-बाय कहते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था। ऐसे में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने उन पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी का नेता कहा था। उनका कहना था कि जो नेता समाजवादी पार्टी को छोड़कर गए हैं उनका जमीर और जमीन भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व समाजवादी पार्टी के नेता गौरव स्वरूप के यहां गिरवी रखी गई है। कोई उनकी ठेकेदारी करता है तो कोई उनके लेन-देन का हिसाब अपने पास रखता है, तो कोई उनके द्वारा संचालित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में कर्मचारी के रूप में कार्य करता है। ऐसे में जिलाध्यक्ष के इस बयान से खफा और पार्टी की नियुक्ति के खिलाफ कई बड़े नेताओं द्वारा मीनाक्षी स्वरूप के पक्ष में वोट की अपील की गई। उनके द्वारा साफ तौर पर नाराजगी जताते हुए जिलाध्यक्ष जिया चौधरी को दरकिनार किया गया। यही कारण रहा कि समाजवादी पार्टी और गठबंधन से प्रत्याशी लवली शर्मा चुनाव में जीत नहीं दर्ज कर पाई। गठबंधन की दूसरी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने भी चुनाव के दौरान जनसंपर्क से दूरी बनाए रखें

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...