रविवार, 28 मई 2023

मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में गंगा आरती का आयोजन, गंगा समिति के अध्यक्ष सतीश गोयल रहे नदारद

 मुजफ्फरनगर । तीर्थ नगरी के नाम से विख्यात  शुक्रतीर्थ में रविवार को जेष्ठ दशहरा गंगा स्नान मेले का शुभारंभ गंगा आरती के साथ किया गया गंगा आरती के दौरान साधु संत सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया मंगलवार को जेष्ठ दशहरे का मुख्य स्नान होगा जिसमें हर वर्ष की तरह इस बार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे तथा गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाएंगे


जनपद मुजफ्फरनगर की तीर्थ नगरी शुकतीर्थ मे जिला पंचायत के तत्वधान में प्रत्येक वर्ष लगने वाले जेष्ठ गंगा स्नान मेले का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल द्वारा गंगा घाट पर मां गंगा की महाआरती के साथ आयोजन किया गया गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए गंगा में बेरिकेटिंग की गई जिससे श्रद्धालु गहरे पानी में ना जा सके गंगा घाट पर वस्त्र परिवर्तन साला बनाई गईं जिला पंचायत का डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने बताया कि गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 1000 क्यूसेक पानी गंगा में छोड़ा गया है जिससे श्रद्धालु गंगा में आसानी से स्नान कर सकें वहीं उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल के साथ साथ मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं वहीं दूसरी ओर शुक्रताल में आज शाम गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें मुजफ्फरनगर से धन्ना सेठ और जिले के दोनों मंत्रियों के कोषाध्यक्ष एवं उद्योगपति सतीश गोयल को गंगा समिति का अध्यक्ष बनाया गया था। परंतु गंगा आरती में वह मौजूद नहीं रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...