शनिवार, 27 मई 2023

काशीराम आवास में धांधली के विरुद्ध प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना महिला मोर्चा के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए नगर के सर्कुलर रोड व खंजापुर स्थित काशीराम आवास के आवंटन में बड़े पैमाने पर होने वाली धांधली के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया। क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची और वहां पहुंच कर प्रदर्शन किया और ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की शहरी आवास विकास योजना के अंतर्गत सर्कुलर रोड व गांव खांजापुर में बने आवासों के आवंटन के मामले में बड़ा गोलमाल हो रहा है। 2 वर्ष पूर्व जनपद में तैनात अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार के हस्ताक्षर किए आवंटन पत्रों के जरिए गरीब लोगों का जमकर उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने एक हिंदू संगठन के नेता पर भी आरोप लगाते हुए कहा हिंदू संगठन का यह नेता एडीएम अमित कुमार के हस्ताक्षर किए हुए आवंटन पत्र मोटी रकम लेकर गरीब लोगों को बांट रहा है, ऐसे दर्जनों लोग फर्जी आवंटन लिए घूम रहे हैं, इसके अतिरिक्त गरीब लोगों के बने इन आवासों में बड़े पैमाने पर साधन संपन्न लोग कब्जा जमाए हुए हैं, कुछ लोगों ने तो खुद के अच्छे मकान होते हुए भी काशीराम आवास में खुद फ्लैटों के आवंटन लिए हुए हैं। क्रांति सेना महिला मोर्चा ने जिलाधिकारी से मांग की काशीराम कॉलोनी में अवैध रूप से रह रहे आवंटियों को वहां से हटाया जाए व पात्र लोगों को वहां पर मकान दिए जाएं अन्यथा क्रांति सेना महिला मोर्चा बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। प्रदर्शन में मुख्य रूप से - 

सहारनपुर मंडल महासचिव शालू चौधरी जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी जिला महामंत्री अंजू त्यागी नगर अध्यक्ष नेहा गोयल प्रेमलता जी अनीता ठाकुर जी अनीता त्यागी कमलेश धीमान उर्मिला देवी राखी धीमान ज्ञान नौ देवी गीता रमा लक्ष्मी बबीता ओमबीरी कंचन बाटला प्रीति सुनीता अग्रवाल अनीता चौधरी विजयकुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...