सोमवार, 29 मई 2023

बिंदल पेपर मिल में आग बुझाने को पास के जिलों से मंगाई गाडियां, डीएम और गौरव स्वरूप भी पहुंचे




मुज़फ्फरनगर। वेस्ट यूपी की सबसे बड़ी पेपर मिलों में गिने जाने वाली बिन्दल पेपर मिल में  आग लगने  से करीब 100  करोड़ रुपये से ऊपर का नुकसान होने का अंदेशा है। मिल की फिनिशिंग यूनिट और वहां रखा स्टाक पूरी तरह जल गया। दीवार व शेड गिर गये। आग बुझाने के लिए आस-पास जनपदों से भी डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी द्वारा दमकल विभाग की गाड़ियां मंगाई गई। डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी पहुंचे बिन्दल पेपर मिल फेक्ट्री मालिक राकेश बिन्दल व अमित बिन्दल से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। भाजपा नेता गौरव स्वरूप भी वहां पहुंचे और घटना पर दुख जताया। अंकित बिंदल ने बताया कि नुकसान का आकलन करने में समय लगेगा। आग सुबह करीब चार बजे लगी। कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...