मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा थानाक्षेत्र खतौली स्थित शिव गोरख नाथ मन्दिर (नाग पंथ का मठ) में होने वाले बत्तीस मान का भण्डारा कार्यक्रम एवं मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित जनपद आगमन पर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में थानाक्षेत्र खतौली के ग्राम तुलसीपुर स्थित शिव गोरख नाथ मन्दिर (नाग पंथ का मठ) में दिनांक 24.05.2023 से 26.05.2023 को होने वाले बत्तीस मान का भण्डारा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी श्री अरविन्द मलप्पा बंगारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा आज दिनांक 23.05.2023 को ग्राम तुलसीपुर स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के सम्बन्ध में अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही सुरक्षा उपकरणों को चेक करते हुए डियूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता के साथ डियूटी करने, असामाजिक तत्वों/सौहार्द बिगाडने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने, छोटी-बड़ी सूचना से उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराने सहित अन्य निर्देशों से अवगत कराया गया।
दिनांक 25.05.2023 को उक्त कार्यक्रम में मुख्यमन्त्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का जनपद आगमन प्रस्तावित है तथा माननीय मुख्यमन्त्री द्वारा मीरापुर दलपत इण्टर कॉलिज में साधु/सन्तोें को सम्बोधित किया जायेगा। कार्यक्रम में लगभग 2000 साधु/सन्त सम्मिलित होगें। इसी क्रम में अधिकारीगण द्वारा कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, रूट व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया तथा कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिकारीगण द्वारा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली डा0 रविशंकर सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें