मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन पर शालीमार ट्रेन से उतरती महिला बाल-बाल बच गई। गेरुआ वस्त्र पहने महिला की ज़िंदगी और मौत के बीच सिर्फ दो इंच का फासला रहा। इस खौफनाक मंजर को देख वहां मौजूद लोग दहल उठे।
जम्मू से आ रही शालीमार ट्रेन की चपेट में आई महिला को एक सतर्क युवक ने बचा लिया। सुबह 8:05 पर जैसे ही ट्रेन चलने लगी तब वह पिछले डब्बे से अचानक ही कूद पड़ी। जैसे ही महिला ट्रेन से नीचे गिरी उसका कुछ हिस्सा ट्रेन की तरफ जाने लगा, तभी एक नवयुवक ने महिला का पैर पकड़ कर उसे जोर से खींचा।महिला का सिर ट्रेन के पहिये के नीचे आ सकता था । हादसे के बाद महिला घबरा गई और कुछ देर बेहोशी की हालत में देखी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें